देहरादून
डोईवाला स्थित बी०एस०एफ कैम्प से चांदमारी तक ओलंपिक व पैरालम्पिक प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया । मैराथन दौड़ में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सौरभ थपलियाल मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान नेशनल लेवल पर गोल्ड जीतने वाली काजल लोधी को सम्मानित किया गया साथ ही आये सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया दौड़ में जूनियर कैटेगरी बॉयज में प्रथम अंशुल चौहान, द्वितीय मोहित बिष्ट व कार्तिक सैनी तृतीय श्रेणी में रहे वहीं लड़कियों में प्रथम खुशी सैनी , द्वितीय साइमन अंसारी व पूजा पुंडीर तृतीय श्रेणी में रही वहीं सीनियर बॉयज में प्रथम आयुष कुमार , द्वितीय जॉनी व योगेश कुमार तृतीय रहे जिन्हें मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा श्री सौरभ थपलियाल द्वारा सम्मान स्वरूप मोमेंटो व सर्टिफिकेट भेंट किये । मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सौरभ थपलियाल ने खेल को महत्व दिया व बताया कैसे कोरोना काल मे विश्व ने कैसे अपनी जीवनशैली में बदलाव किए और कोरोना के बाद भागदौड़ कैसे प्रतिरोधक क्षमता के लिए काम करता है । कार्यक्रम में प्रशांत पाल सहियोजक रहे प्रशांत ने युवाओं को नशे से दूर रहने व खेल को बढ़ावा देने के लिए कहा वहीं टीम वारियर्स के अध्यक्ष शिवम बहुगुणा ने पढ़ाई के साथ खेल को भी जरूरी बताया साथ ही ओलंपिक व पैरालम्पिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की सराहना की ।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला मंत्री मनीष नैथानी , मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा सोनू गोयल , मोनिका रौथाण , ललित जोशी वार्ड 67 पार्षद रविन्द्र रावत , मोहित चौहान , प्रतीक भट्ट , विनोद खंडूरी , किशन बहुगुणा , हरप्रीत सिंह ( रस्टी ) , युवा मोर्चा महानगर मंत्री शुभम रावत , युवा मोर्चा बालावाला मंत्री शुभम सेमवाल , हिमांशु जखमोला , अमित सैनी , लक्ष्मण गुरुंग , अमित बिजलवाल , उत्तम , दीपक रावत , प्रदीप बिष्ट , शिवप्रसाद सती , विनोद रौथाण मुकेश पंत आदि मौजूद रहे ।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार