देहरादून
द हैरिटेज स्कूल के परिसर में 17वें रोहिताश मेमोरियल अंतर सदनीय वरिष्ठ वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट में मंदाकिनी सदन ने जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के प्रांगण में 17वें रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर सदनीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया और टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंदाकिनी सदन एवं सागवान सदन के बीच खेला गया और मंदाकिनी सदन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मंदाकिनी सदन ने बिना कोई विकेट खोय 39 रन बनाये और जबकि सागवान सदन ने चार विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाये।
मैच की दूसरी पारी में मंदाकिनी सदन के खिलाडियों ने बिना कोई विकेट खोये 46 रन बनाये और इसके जवाब में सागवान सदन ने दो विकेट पर निर्धारित ओवरों में 41 रन बनाये और मैच मंदिाकिन सदन ने 13 रन से जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा किया।
इस अवसर पर विजेता टीम को स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
More Stories
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज
कारी अब्दुल का जादू- टोना भी न आया काम, दून पुलिस के सामने हर पैंतरा हुआ नाकाम, बिना लाइसेंस के जडी बूटियों का दवाखाना चलाने वाले दम्पत्ति को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया