देहरादून : प्रदेश के पर्यटन धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने विकास खण्ड सहिया के ग्राम-दसेऊ में पहुंच कर छत्रधारी चालदा महाराज के दर्शन किये और उनकी पूजा अर्चना भी की। इसके पश्चात वह जौनसार में स्थित पंचायतीराज विभाग में सहायक विकास अधिकारी रहे स्वर्गीय श्याम लाल जोशी के घर पर गये और उनके निधन पर संवेदना प्रकटीकरण की।
प्रदेश के पर्यटन धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को अपने जौनसार क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकास खण्ड सहिया के ग्राम-दसेऊ में पहुंच कर छत्रधारी चालदा महाराज के दर्शन किये और उनकी पूजा अर्चना भी की। इसके पश्चात वह जौनसार में स्थित पंचायतीराज विभाग में सहायक विकास अधिकारी रहे श्याम लाल जोशी जिनका कि हाल ही में निधन हो गया था उनके विकास नगर स्थित घर पर गये और उनके परिजनों से मिलकर उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की।
More Stories
तेज बरसात के बाद उफनाया कटापत्थर क्षेत्र का नरो खाला, कार चालक की लापरवाही पड़ी जान पर भारी, लोगों ने बचाई जान
अतिथि शिक्षकों ने शिक्षण के अतिरिक्त कार्यो को लेकर जताई नाराजगी, सुरक्षित भविष्य, वेतन वृद्धि न होने के कारण विरोध
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज