सिलक्यारा टनल से मिली राहत की खबर पर मुख्यमंत्री धामी ने की खुशी जाहिर

देहरादून आखिरकार 9 दिन के बाद धामी सरकार के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है … सिलक्यारा टनल हादसे में रेस्क्यू अभियान में जुटी एजेंसियो को बड़ी सफलता हाथ लगी है … जिसमे 6 इंच मोटे पाइप से जहां श्रमिको को लिक्विड खाना भेजा गया है .. वहीं संचार के माध्यम को देने का काम किया गया है। धामी सरकार की कोशिश है के जल्द से जल्द इन श्रमिको को सकुशल बाहर निकाला जा सके।

9 दिन से सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए बीता दिन राहत की खबर लेकर आया है । 6 इंच का दूसरा फूड  पाइप मजदूरों तक पहुंचा दिया गया है। देर शाम इसी पाइप से उन्हें बोतलों मे रखकर खिंचड़ी और मोबाइल चार्जर भेजे गए है। वहीं राज्य से लेकर केंद्र तक के कई संगठन एक साथ रेस्क्यू में जुट गए है। टनल रेस्क्यू अभियान में अब केंद्र और राज्य दोनो मिलकर काम कर रहे .. जिसमे पीएम मोदी सीएम धामी से लगातार बातचीत कर रहे है। पीएम मोदी ने सीएम धामी से कहा की फंसे श्रमिको का मनोबल बनाए रखने की जरूरत है और इस दिशा में काम करने की जरूरत भी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा टनल से मिल राहत की खबर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की अब उम्मीद बढ़ चुकी है की जल्द ही भीतर फंसे हुए श्रमिको को बाहर निकाला जा सकता है। सीएम धामी ने कहा की रेस्क्यू ऐजेंसियों के द्वारा अब नए विकल्प के साथ साथ पुराने विकल्पों पर भी काम शुरू करने के लिए मंथन किया जा रहा है ।

विपक्षी दलों के दबाव में आज प्रभारी मंत्री उत्तरकाशी पहुंच चुके हैं और अब टनल का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे है । लेकिन धामी सरकार की इस मामले में जितनी तारीफ की जाए वह कम है… क्योंकि सरकार के मुखिया ने घटना के दूसरे दिन ही घटना स्थल पर पहुंच कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे … और इस रेस्क्यू अभियान के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया था…  जिस पर अब सरकार की तरफ से रेस्क्यू अभियान में जुटी एजेंसियों की हौसला ओफजई और वहां पर फंसे हुए मजदूरों के परिजनों को पूरी सहायता देने का भी काम किया जा रहा है।

About Author

You may have missed