स्प्रिंग सेलिब्रेशन कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने बिखेरी सतरंगी छठा

देहरादून

द हैरिटेज स्कूल में इन्फेंट कम्युनिटी का स्प्रिंग सेलिब्रेशन नाम से आयोजित कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगी पौशाकों में शानदार नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर सतरंगी छठा बिखेर कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि शिखा जुयाल, स्कूल के चेयरमैन चोधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी एवं जूनियर कॉर्डिनेटर सारिका जैन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत कक्षा चार एवं कक्षा पांच के नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना से की गई और कार्यक्रम को आगे बढाते हुए एलकेजी व यूकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने‘ लाईक अ सीड आय एम स्पाउटिंग आउट’ गीत प्रस्तुत कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
इस अवसर पर इसके साथ ही उन्होंने संुदर व रंग बिरंगे पौशाक पहने शानदार नृत्य भी प्रस्तु किया और सभी को बसंत ऋतु का अनुभव कराया और इस दौरान दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। इस दौरान कक्षा एक चैरी व एक एप्पल के बच्चों ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे कोई फूल, कोई तोता, कोई पक्षी, जंगली जानवर, फल, भंवरे आदि की भूमिका में नजर आये जो काफी मनमोहक लग रहे थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिखा जुयाल ने नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों का आहवान किया है कि वह बच्चों का घर पर भी टाईम टेबल बनाये और डिजिटल प्लेटफार्म से फिलहाल दूर रखें और संकल्प करें की अपने बच्चों को डिजिटल की ओर न धकेलें और स्कूल लर्निंग ऐप का प्रयोग करें।
इस अवसर पर जूनियर कॉर्डिनेटर सारिका जैन ने सभी को धन्यवाद दिया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिखा जुयाल, स्कूल के चेयरमैन चोधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी एवं जूनियर कॉर्डिनेटर सारिका जैन के साथ ही शिक्षक, शिक्षिकायें छात्र छात्रायें व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया।

About Author

You may have missed