देहरादून
कृष्ण नगर कौलागढ़ रोड दुकानदार समिति ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं पूरे प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी। आज इस पर्व पर दुकानदार समिति द्वारा बहुत हर्षोल्लास के साथ भारी संख्या में उपस्थित लोगों के सम्मुख श्री राम जी की झांकियां सजाई गयी एवं श्री राम दरबार के शुभ अवसर पर आतिशबाजी के साथ प्रसाद वितरण किया गया एवं दीप जलाए गए और शाम को आतिशबाजी का कार्यक्रम पुनः भी किया गया।
जिसमें प्रधान प्रेम भाटिया, उप प्रधान सुनील गुप्ता, राजीव सलूजा, नीरज सलूजा , पंकज सलूजा, कोषाध्यक्ष दीपक चोपड़ा, राजकुमार धवन, सुने गोयल, सोनू , राजीव अरोड़ा, प्रिंस टेंट, हनी, भंडारी , एवं केशव गोयल , एवं पार्षद नंदिनी शर्मा सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया🙏
More Stories
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी
जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल,आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, चिकित्सालय में मचा हड़कंप, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश