देहरादून
कृष्ण नगर कौलागढ़ रोड दुकानदार समिति ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं पूरे प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी। आज इस पर्व पर दुकानदार समिति द्वारा बहुत हर्षोल्लास के साथ भारी संख्या में उपस्थित लोगों के सम्मुख श्री राम जी की झांकियां सजाई गयी एवं श्री राम दरबार के शुभ अवसर पर आतिशबाजी के साथ प्रसाद वितरण किया गया एवं दीप जलाए गए और शाम को आतिशबाजी का कार्यक्रम पुनः भी किया गया।
जिसमें प्रधान प्रेम भाटिया, उप प्रधान सुनील गुप्ता, राजीव सलूजा, नीरज सलूजा , पंकज सलूजा, कोषाध्यक्ष दीपक चोपड़ा, राजकुमार धवन, सुने गोयल, सोनू , राजीव अरोड़ा, प्रिंस टेंट, हनी, भंडारी , एवं केशव गोयल , एवं पार्षद नंदिनी शर्मा सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया🙏
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार