कांवड़ यात्रा 2022– अन्य जिलों से भी पहुंचने लगी पुलिस फोर्स, कावंड़ियों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए ये रहेगा प्लान।

हरिद्वार

कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू हो रही है। प्रतिदिन हरकी पैड़ी से लाखों कांवड़ियां गंगा जल कांवड़ में रखकर अपने-अपने शिवालयों की तरफ प्रस्थान करेंगे। ऐसे में कावंड़ियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस फोर्स, होमगॉर्ड, पीआरडी के जवानों को ड्यूटी पर बुलाया गया है।
कांवड़ यात्रा के लिए आरएफ और आईटीबीपी की कंपनियों की आमद होने लगी है। उत्तराखंड पुलिस की दूसरे जिले से मांगी गई फोर्स भी हरिद्वार पहुंचने लगी है। फिलहाल फोर्स और पुलिसकर्मियों के ठहरने की व्यवस्था धर्मशालाओं व आश्रमों में की गई है।
सोमवार से फोर्स की ड्यूटी भी लगनी शुरू हो जाएगी। अलग-अलग शिफ्ट के हिसाब से ड्यूटी भी लगाई जाएगी। बीएसएफ की कंपनी भी जल्द ही जिले में पहुंचकर अपनी आमद दर्ज करा लेगी। कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होगी। प्रतिदिन हरकी पैड़ी से लाखों कांवड़ियां गंगा जल कांवड़ में रखकर अपने-अपने शिवालयों की तरफ प्रस्थान करेंगे।
ऐसे में कावंड़ियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस फोर्स, होमगॉर्ड, पीआरडी के जवानों को ड्यूटी पर बुलाया गया है। कांवड़ यात्रा के शुरू होने से पहले अर्द्ध सैनिक बल, आरएएफ व आईटीबीपी के कंपनियों ने जिले में अपनी आमद दर्ज करा ली है।

दूसरे जिलों से मांगा गई पुलिस फोर्स भी आने लगा है। मेला क्षेत्र से लेकर हाईवे और बॉर्डर पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ ही पुलिसकर्मी व होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाएगी। एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि फोर्स की आमद जनपद में शुरू हो गई है। उनके ठहरने की व्यवस्था भी उचित ढंग से की गई है।

About Author

You may have missed