कलयुगी बेटे ने की मां की निर्मम हत्या, मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है आरोपी

475 views          

देहरादून
राजधानी देहरादून के बलवीर रोड स्थित जज कॉलोनी में आज सुबह रिश्तों को तार तार करती घटना हुई .. जिसमे पुलिस अधिकारी के बेटे ने अपनी मां की ही निर्मम हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात मलखान सिंह इन दिनों मुरादाबाद में तैनात है .. और इनके परिवार में पत्नी बबिता रानी और दो बेटे है… एक बेटा दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था और घर पर एक बेटा अपनी मां के साथ रहता था .. लेकिन आज सुबह जब मलखान सिंह घर पर फोन किया तो किसी ने भी फोन नही उठाया तो मलखान सिंह कुछ शक हुआ .. मलखान सिंह आनन फानन में देहरादून पहुंचे तो घर पर उन्होंने अपनी पत्नी की लहू लुहान छत विच्छित लाश देखी .. फिर उन्होंने वही घर में अपने बेटे को भी लहू लुहान देखा तो पुलिस को सूचना दी .. जिसके बाद मौके पर आई पुलिस ने बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस की निगरानी में अस्पताल भेजा ।

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कहा कि डिप्टी एसपी का बेटा आदित्य जो देहरादून में अपनी मां के साथ रहता था वह मानसिक रूप से विशिप्त बताया जाता है लेकिन अभी उसकी हालत स्थिर है और पुलिस निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस कप्तान ने कहा कि अभी प्राथमिक जांच में पता चला है कि बेटे के द्वारा ही मां की निर्मम हत्या की गई है साथ ही अन्य कारणों पर भी पुलिस जांच कर रही है।

About Author

           

You may have missed