हरिद्वार: जगजीतपुर पीठ बाजार स्थित प्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर के व्यवस्थापक और मुख्य यजमान कुलदीप वालिया के संयोजन में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर महिला श्रद्धालु भक्तों द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।
श्रद्धालु भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए कथा व्यास भागवताचार्य नरेश चन्द्र शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा भवसागर की वैतरणी है। जो व्यक्ति के मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है। जो श्रद्धालु भक्त श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर लेते हैं उनका जीवन भवसागर से पार हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा के श्रवण से व्यक्ति के जन्म जन्मांतर के पापों का शमन होता है और सोया हुआ ज्ञान व वैराग्य जागृत हो जाता है।
कथा के मुख्य यजमान कुलदीप वालिया ने व्यासपीठ की पूजा करते हुए सभी श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया और कहा कि वह बहुत ही सौभाग्यशाली है कि उन्हें श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में महादेव भगवान शिव के मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अत्यंत कल्याणकारी हैं। युगों युगों के पुण्य उदय होने पर ही ऐसा अवसर प्राप्त होता है।
More Stories
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज
कारी अब्दुल का जादू- टोना भी न आया काम, दून पुलिस के सामने हर पैंतरा हुआ नाकाम, बिना लाइसेंस के जडी बूटियों का दवाखाना चलाने वाले दम्पत्ति को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया