जाके राखो सांइया, मार सके न कोय’, ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नागनी के पास हुआ बेहद डरावना भू स्खलन,बाल-बाल बचा स्कूटी सवार।

543 views          

टिहरी

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर नागनी के पास बेहद डरावना भू स्खलन हो जाने से आवागमन बाधित हो गया । वैसे तो उत्तराखंड में आए दिन भूस्खलन के भयानक मंजर देखने को मिल रहे हैं इस पूरे मॉनसून सीजन में कई ऐसे भूस्खलन दिखाई दिए जो बेहद खतरनाक नजर आए ऐसा ही एक भूस्खलन आज ऋषिकेश चंबा मार्ग पर हुआ जहां एक स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया। बता दे कि ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर अचानक एक विशालकाय बोल्डर सड़क पर आ गिरा।

बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार को दो बजे के करीब हुई। अचानक ही एक बड़ा बोल्डर पहाड़ से खिसका और सड़क को पार करते हुए प्रवेश द्वार पर जा गिरा। इसी दौरान एक स्कूटी सवार वहां से गुजरा जो कि बाल बाल बचा। अगर जरा भी देर हो जाती तो शायद स्कूटी सवार उस बड़े से बोल्डर की चपेट में आने से बड़ी अनहोनी हो जाती,तभी तो कहा गया है कि ‘जाके राखो सांइया, मार सके न कोई’….

About Author

           

You may have missed