देहरादून
वर्तमान में जारी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत आज दिनांक 21-05-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा ऋषिकेश तथा रायवाला क्षेत्र में चारधाम यात्रा मार्ग पर निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा खांड गांव, गुमानीवाला रोड पर बनाये गये रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुऐ चारधाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री का रजिस्ट्रेशन चैक करने के निर्देश दिये गये, साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को चैकिंग प्वांइट से आगे न जाने देने तथा ऐसे सभी यात्रियों को वापस भेजने के निर्देश दिये गये। इस दौरान रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर में यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा व्यवस्थाओ को दुरस्त रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार को सयमित रखते हुए इस बात को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पुलिस चैकिंग के दौरान किसी यात्री को अनावश्यक रूप से परेशानियो का सामना न करना पडें।
More Stories
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से की भेंट, राज्य में खेलों के व्यापक विकास, उच्च स्तरीय खेल अवस्थापना के निर्माण तथा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक