नई दिल्ली
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत घोंडा विधानसभा के ब्रह्मपुरी मंडल द्वारा उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में दिल्ली स्थित करतार नगर में आयोजित जनसभा को जनसभा को सम्बोधित कर उपस्थित लोगों से उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के पक्ष में मतदान की अपील की।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना के लिए मोदी सरकार को फिर सत्ता में लाने का जनता जनार्दन से अनुरोध किया। मंत्री गणेश जोशी ने सभी मतदाताओं से मतदान का अधिकार उपयोग कर देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपने दायित्वों का निर्वहन अवश्य करने की अपील की।
उन्होंने दिल्ली वासियों से आगामी 25 मई को अधिक संख्या में मतदान करने और देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की।
इस अवसर पर दर्जाधारी कैलाश पंत, विधानसभा प्रवासी मनोज गर्ग, प्रवासी प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक गिरीश बलूनी, मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र भदोरिया, शक्ति केंद्र प्रमुख ब्रजमोहन, मनीष गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा, रामलाल, दिनेश जोशी, मनीष उपाध्याय, बीबी बंसल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार