उत्तराखंड में पुनः कोरोना का आंतक,नैनीताल में 29,हरिद्वार में 14,देहरादून में 8 मामले आये सामने।

595 views          

देहरादून,,,

उत्तराखंड में कोरोना दुबारा से पैर पसार रहा है आज भी उत्तराखंड में 53 मामले सामने आये है जिनमे सबसे ज्यादा 29 केस नैनीताल के है हालांकि कोरोना से आज कोई मौत नही हुई है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 344303 पहुंच गया है।

वही उत्तराखंड मे 330557 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 183 केस एक्टिव

आज उत्तराखंड में कोरोना के (53) मामले सामने आये।

जिनमे देहरादून08 हरिद्वार14
पौड़ी01 उतरकाशी00 टिहरी00 बागेश्वर00
नैनीताल29 अलमोड़ा00
पिथौरागढ़01 उधमसिंह नगर00
रुद्रप्रयाग00 चंपावत00 चमोली00 सामने आए।

           
error: कॉपी नहीं होगा!