देहरादून
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी को विधानसभा चुनाव में जहां प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल ने बड़ा झटका दिया था.. तो वहीं लोकसभा चुनाव से पहले अब पार्टी के प्रदेश समन्वयक समन्वयक रहे जोत सिंह बिष्ट और सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एक साथ आज सामूहिक इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को भेजा है ।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि संगठन स्तर पर उत्तराखंड को समझने की कोशिश नहीं की गई और अब भी कोई ऐसी प्रक्रिया संगठन के भीतर नहीं चल रही जिससे यह लगता हो की पार्टी सक्रिय दिख रही हो। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे में उन्हें लगता है कि ऐसी निष्क्रिय पार्टी के भीतर रहने का कोई फायदा नहीं जो राजनीति में भी सक्रिय नहीं दिखती हो। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी ने जिन्हें उत्तराखंड का प्रभारी या दूसरे पदों पर नियुक्त किया है उन्हें उत्तराखंड के संगठन से कोई सरोकार नहीं है और यही वजह है कि 4 महीने का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन प्रदेश के भीतर कोई कार्यकारणी गतिमान नहीं है।
आपको बता दें कि देहरादून गढ़वाल और कुमाऊं में पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता अब तक सामूहिक इस्तीफे की घोषणा कर चुके हैं .. और वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ता हुआ नजर आएगा .. जो आप के लिए बड़ी चिंता का विषय हो सकता है।
More Stories
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी
जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल,आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, चिकित्सालय में मचा हड़कंप, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश