देहरादून के इस इलाके में राखियों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का समान जलकर हुआ खाक

देहरादून

देहरादून के पलटन बाजार के बीचों बीच स्तिथ गोदाम में देर शाम अचानक भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते गोदाम की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस भीषण आग की चपेट में दूसरी दुकान में भी आग लग गयी। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा कि गोदाम में राखियों का सामान भरा था।

About Author