अयोध्या
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में संसदीय क्षेत्र अयोध्या ( उत्तर प्रदेश ) से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि अयोध्या की देवतुल्य जनता लल्लू सिंह को प्रचंड बहुमत से जिताकर प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रभु श्रीराम की पावन जन्मस्थली को प्रणाम करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अयोध्या का वैभव पुनः लौटा है। आज भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान हैं। अयोध्या, उत्तर प्रदेश से ही संपूर्ण देश में राम राज्य की गंगा निकली है। उन्होंने कहा करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र अयोध्या का भव्य और दिव्य नगरी के रूप में निर्माण कार्य जारी है। राम मंदिर बनने के बाद करोड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री राम मंदिर के दर्शन किए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने राम मंदिर का निर्माण कर 500 वर्षो के इंतजार को खत्म किया है। अब अयोध्या वासियों का यह कर्तव्य बनता है कि वह संपूर्ण देश में राम राज्य स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद दें और उन्हें पुनः प्रधानमंत्री बनाने में अधिक से अधिक मतदान करें।
*अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने राम मंदिर में लिया रामलला का आशीर्वाद।*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना कर रामलला का आशीर्वाद लिया एवं प्रदेश में सुख समृद्धि खुशहाली एवं तरक्की कि कामना की।
More Stories
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम, 23 हजार निजी व सरकारी स्कूलों और 20 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवाई
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट पहुंचे ज्वालापुर, पीठ बाजार में श्री गणपति परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में लिया भाग, लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के आवास पर भी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नैनीताल में आयोजित माँ नन्दा-सुनन्दा महोत्सव-2024 के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित