देहरादून
कैंट विधानसभा क्षेत्र के श्री हनुमान मंदिर हरीपुर कावली में भी भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री वैभव वालिया ने मातृशक्ति का सम्मान करते हुए उन्हें संबोधित किया और कंबल वितरित किए I
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि वैभव वालिया ने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में लगातार आठ बार भाजपा का विधायक क्षेत्र की जनता ने निर्वाचित किया, लेकिन दुर्भाग्य यह रहा कि भाजपा के विधायक द्वारा कोई भी विकास नहीं किया गया I उन्होंने कहा कि न कोई सरकारी अस्पताल और न ही कोई विश्वविद्यालय क्षेत्र में स्थापित किया गया, जिससे कि कैंट क्षेत्र के लोगों को दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता रहा है I वालिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने यदि उनको आगामी विधानसभा चुनाव मैं विधायक निर्वाचित किया तो वे निश्चित रूप से एक बड़ा सरकारी अस्पताल तथा एक विश्वविद्यालय की स्थापना कराने के साथ ही पानी की समस्या का स्थाई समाधान प्राथमिकता देते हुए करेंगे I युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने यह भी कहा कि यदि उनको विधायक बनाया जाता है तो वह इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि कैंट क्षेत्र में किसी भी योजना का लोकार्पण किसी नेता से नहीं करा जाएगा, बल्कि क्षेत्र की सम्मानित महिलाओं व बेटियों से ही योजनाओं का लोकार्पण कराया जाएगा I भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने बाद में महिलाओं को कंबल वितरित करते हुए सम्मानित किया I
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व दर्जा राज्यमंत्री वाह किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुधीर चौधरी ने कहा कि कैंट क्षेत्र की जनता वैभव वालिया को ही अपना विधायक चुनेगी I इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष दिगंबर सिंह तोमर, सचिव सी डी शुक्ला, मंदिर के पुजारी पंडित गिरीश चंद्र ध्यानी के अलावा निरंतर पाल, केके शास्त्री, सुमित वशिष्ठ, अजय रावत, रचना देवी, अर्चना देवी, किशोर कुमार, राजकुमार, राजकुमारी देवी, सीता देवी, भगवती, चांदनी देवी, आनंदी देवी, बीना, रीता, पुष्पा देवी, सुशीला देवी मौजूद रहे I
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद