5 गुना रॉयल्टी बढ़ाये जाने के विरोध में गैरसैण निर्माण खंड से जुड़े ठेकेदारों का क्रमिक अनशन जारी

हरेंद्र सिंह कंडारी,संरक्षक

गैरसैंण

पिछली 3 अगस्त से गैरसैण निर्माण खंड के सभी ठेकेदार बंधु कार्मिक अनशन पर डटे हुए हैं। ठेकेदार संघ का संरक्षक हरेंद्र सिंह कंडारी का कहना था कि ठेकेदारों ने एक सूत्रीय मांग उत्तराखंड सरकार को 22 जुलाई को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को एक ज्ञापन प्रेषित किया था। ठेकेदारों का कहना था कि सरकार द्वारा 28 जून 2022 को जो शासनादेश 5 गुना रॉयल्टी की दरों में वृद्धि की है उसके विरोध में हम लोगों के द्वारा दिनांक 13 अगस्त से अर्धनग्न शरीर में क्रमिक अनशन शुरू किया गया है। ठेकेदारों का कहना था कि जब तक सरकार ने हमारी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की तब तक हमारा यह आंदोलन रहेगा। क्रमिक अनशन में बैठेने वालो में गोविंद सिंह प्रधान, कुंदन सिंह,दिनेश पुरोहित,विरेंद्र बिष्ट,हुकम सिंह,दलबीर सिंह,अमित सिंह के अलावा समर्थन देने वालों में  सम्मानित सभासद कुंवर सिंह रावत और कांग्रेस के राकेश नेगी,और भरत सिंह नेगी ,लक्ष्मण सिंह खत्री,और हमारे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं श्याम सिंह रावत आदि शामिल रहे।

About Author

You may have missed