देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए में कड़ा सैन्य प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शनिवार को 288 युवा देश की आन, बान व शान की रक्षा के लिए तैयार गरिमामय परेड में शिरकत करने के बाद बतौर अधिकारी थलसेना का अभिन्न अंग बन जाएंगे। इसके अलावा आठ मित्र देशों के 89 जेंटलमैन कैडेट भी अपने-अपने देश की सेना में शामिल हो जाएंगे। ये युवा सैन्य अधिकारी आठ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, किर्गिस्तान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, तजाकिस्तान व तंजानिया की सेना का हिस्सा बनेंगे।
इस बार भारतीय सेना की साउथ वेस्टर्न कमान के (जीओसी इन सी) ले. जनरल अमरदीप सिंह भिंडर बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड में शिरकत करने देहरादून पहुंच रहे हैं। परेड कार्यक्रम को लेकर चौक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है।
पासिंग आउट परेड के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात हैं। अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के पास है।
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) उत्तराखंड के देहरादून जनपद में स्थित है। अंग्रेजों ने इस अकादमी की स्थापना एक अक्टूबर, 1932 में की थी। उस समय यहां से मात्र 40 कैडेट ही पासआउट हुए थे। इस सैन्य अकादमी से भारत ही नहीं, म्यांमार व पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष भी पासआउट हुए हैं।
यातायात प्लान
यातायात प्लान के मुताबिक परेड के दौरान बल्लूपुर एवं प्रेमनगर की ओर से आईएमए की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा। घंटाघर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात को बल्लूपुर चौक से डायवर्ट कर शिमला बायपास रोड होते हुए विकासनगर की ओर भेजा जाएगा, जबकि प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक (मीठी बेरी चौक) से गोरखपुर चौक होते हुए शिमला बाईपास से शहर की ओर भेजा जाएगा। विकासनगर की ओर से आने वाले वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वाहन धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे। सेलाकुई व भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा। सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर शिमला बाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता