विवाहिता की शिकायत पर ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

हरिद्वार: एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज ना देने पर उसे जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी नवविवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी छह महीने पहले संदीप पंवार निवासी ज्वालापुर के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक लगभग 17 लाख रुपए खर्च किए थे, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही महिला का पति एक लाख की हीरे की अंगूठी व ससुर पांच लाख नकदी की मांग करने लगा। इसके साथ ही उन्होंने विवाहिता से नई कार की भी मांग की। जब विवाहिता ने इसका विरोध किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने इकट्ठा होकर महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विवाहिता ने अपने परिजनों को फोन पर सूचना दी। विवाहिता की मां और बहन उसके ससुराल पहुंचीं। आरोप है कि विवाहिता के पति अमित पंवार व उसके परिजनों ने महिला की मां और बहन के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए दहेज न देने पर जिंदा जलाकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया।

विवाहिता ने लक्सर पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीडि़त विवाहिता की तहरीर पर पति संदीप व ससुर संदीप पाहवा, हिमांशु पाहवा, राधिका व जतिन के खिलाफ प्रभावी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि लक्सर निवासी नवविवाहिता के साथ दहेज प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

About Author

You may have missed