देहरादून
दिनांक 27-02-2024 को स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर हाथ में पिस्तौल लेकर उसे लहरा रहा है तथा आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सूचना पर तत्काल चौकी आईएसबीटी से पुलिस बल द्वारा मौके पहुँचकर उक्त व्यक्ति के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुए ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति चंद्रबनी चोयला में बुलेट मोटरसाइकिल संख्या: यू0के0-07-एफके-4211 के साथ खड़ा है।
मौके पर जाकर पुलिस टीम द्वारा चैक किया गया तो पाया कि उक्त व्यक्ति द्वारा वहां भी पिस्टल लहरा कर स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम सनी पांडे पुत्र विपिन पांडे निवासी चंद्रमणि चोयला, भूतोवाला थाना पटेल नगर देहरादून, उम्र 22 वर्ष बताया गया, जिसके हाथ में रखी पिस्टल को चेक किया गया तो उक्त पिस्टल डमी पिस्टल निकली, जिसमें प्लास्टिकनुमा कॉटेज भरकर पिस्टल से फायर जैसी आवाज आती है। मौके पर उक्त व्यक्ति द्वारा उग्र होकर शोर शराबा करने पर पुलिस द्वारा उसे अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया ।
उक्त व्यक्ति से बरामद डमी पिस्टल को मौके पर ही कब्जे पुलिस लिया गया व मोटरसाइकिल को एमवीएक्ट में सीज किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
*नाम पता अभियुक्त :-*
1- सनी पांडे पुत्र विपिन पांडे निवासी चंद्रमणि चोयला भूतोवाला, थाना पटेल नगर, देहरादून,उम्र 22 वर्ष ।
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 डालेन्द्र चौधरी
2- कानि0 सुधीर नोटियाल,
3- कानि0 अमोल राठी
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी