चमन लाल महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा ” पोट विद नेचुरल प्लांट” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमे छात्राओं ने खाली डब्बों,बॉटल आदि से पोर्ट बनाएं और उन पर नेचुरल पौधे लगाएं छात्राओं ने सभी पॉट्स को अलग अलग प्रकार से सजाया ।घर पर बचे पुरानी टायर पर भी पौधे लगाए गए ।प्रतियोगिता का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉक्टर नीतू गुप्ता तथा मिस हिमांशु द्वारा किया गया। प्रयोगशाला सहायक श्रीमती रीना गुप्ता ने भी अपना पूरा सहयोग दिया प्रतियोगिता की निर्णायक गण में डॉक्टर रिचा चौहान ,सहायक आचार्य, वनस्पतिविज्ञान विभाग तथा डॉ विधि त्यागी सहायक आचार्य जंतु विज्ञान विभाग रही। प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय जी एवम प्रबंध समिती के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा जी ने छात्राओं के कार्य की सराहना की और छात्राओं को इस तरह के कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
प्रतियोगिता मे सना खान बीए द्वितीय वर्ष और सना खान बीएससी पंचम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान,वैशाली बीए द्वितीय वर्ष और समरीन बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान,विदिशा बीए द्वितीय वर्ष और पारुल बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।ज्योति और दीपांशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान