पौड़ी की एमबीबीएस छात्रा आकांक्षा यूक्रेन में फंसी,वीडियो संदेश से सुनाई आपबीती।

उत्तराखंड

रूस और यूक्रेन में हो रही तना तनी में फंसे भारतीय युवाओ को लेकर उनके परिजन बेहद चिंता में है जनपद पौड़ी के श्रीनगर से भी दो एमबीबीएस छात्र यूक्रेन के चेरनाविदसी सहर में फंसे हुए है जहा एमबीबीएस के छात्र खुद वहां डर के साये में जीने को मंज़बूर है। परिजनों ने अपने बच्चो की चिंता में खाना पीना तक छोड़ दिया है सबकी आस अब भारत सरकार पर टिकी हुई है कि उन्हें जल्द से जल्द भारत लाया जाय।

श्रीनगर के बिलकेदार की रहने वाली आकांक्षा कुमारी के पिता ईष्वर प्रसाद ने बताया कि उनकी बच्ची दो दिन से बकर में फंसी हुई है बेटी ने फ़ोन में बताया कि उसके पास पैसे खत्म हो चुके है। एटीएम भी काम नही कर रहे है मेडिकल सुविधा भी यहां बन्द हो चुकी है, बताया कि इंडियन एंबेसी उनके सम्पर्क में है पासपोर्ट के आधार पर उनसे डिटेलिंग ली जा रही है इसके साथ ही इंडियन एंबेसी उन्हें नज़दीकी देश रोमानिया ले जाने की पहल कर रही हैं। उतराखण्ड सरकार और पुलिस विभाग भी बेटी के बारे में जानकारी जुटा रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द से जल्द सभी बच्चों को सुरक्षित भारत बुलवा लिया जाएगा।

 

 

About Author

You may have missed