चमन लाल महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग ने किया दीपावली के उपलक्ष्य में विशाल प्रदर्शनी का आयोजन

चमन लाल महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी दीपावली के उपलक्ष में एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा, सचिव अरुण हरित, कोषाध्यक्ष अतुल हरित एवं प्राचार्य सुशील उपाध्याय द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सजावटी सामान जैसे वॉल हैंगिंग, मेक्रम डोरी से बने विभिन्न समान, विभिन्न प्रकार की छपाई से बनी चादरें ,दुपट्टे, कुशन कवर , मेजपोश ,बचे हुए कपड़ों से पायदान, एप्रन, ऊनी मोजे, स्वेटर, जैकेट आदि लगाए गए। प्रदर्शनी में फूड स्टॉल में विभिन्न फूड आइटम जैसे पास्ता, स्नैक इडली ,इडली सांभर, मोमो, चना चाट, गोलगप्पे, कटलेट्स, फ्रूटचाट ,गुलाब जामुन खीर , अरसे आदि रखे गए थे और सभी छात्राओं एवं महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बड़े आनंद से सभी फूड आइटम्स का मजा लिया सभी सजावटी सामान या फूड आइटम सेल पर रखे गए थे। छात्रों को इससे लाभ की प्राप्ति भी हुई ।कार्यक्रम की आयोजन कर्ता डॉक्टर नीतू गुप्ता एवं डॉ अनामिका चौहान ने बताया कि छात्राएं इस प्रदर्शनी की तैयारी कई दिनों से कर रही थी। प्रदर्शनी को और अधिक बड़े रूप में लगाई जाने के लिए प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री अतुल हरित एवं प्राचार्य सुशील उपाध्याय ने कहा कि अगले वर्ष इससे भी बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना चाहिए जिसमें अन्य विषयों के छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया जाए और उनमें छुपी हुई योग्यता को भी उजागर करने का प्रयास किया जाए। गृहविज्ञान की प्रयोगशाला सहायक श्रीमती रीना गुप्ता ने भी अपना विशेष सहयोग दिया।

About Author

You may have missed