देहरादून: सोमवार सुबह राजधानी में मानसून के आने की शुरुआत हो चुकी हैं। देहरादून सहित मसूरी, चमोली के कई क्षेत्रों में आज झमाझम बारिश हुई। वहीं कई जगह पर बादल छाए हुए हैं। ऐसे में उत्तराखंड में बरसात की नमी युक्त गरमी से भी राहत मिली है। पहाड़ों के मौसम में ठंडक आई है। चमोली जनपद में तड़के से बारिश हो रही है। जबकि नई टिहरी, श्रीनगर, कोटद्वार, रुद्रप्रयाग में बादल छाए हुए हैं। यमुनोत्री धाम में बारिश का मौसम बना हुआ है। मौसम ने करवट ली तो पहाड़ों में ठंडक आई।
शहर के लोगों को भी गर्मी से राहत मिली। बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत में आज भारी बारिश के आसार हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले चौबीस घंटे में बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं संग भारी बारिश की संभावना है इसके साथ ही रविवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं मंडल के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। जबकि 29 जून को प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट के साथ ही जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कह दिया गया है।
More Stories
चार धाम यात्राः सब कुछ अनुकूल, हर स्तर पर तैयारी तेज, पीएम के ग्रैंड प्रमोशन और बढ़ी हुई यात्रा अवधि से हर कोई उत्साहित
एसएसपी दून ने किया थाना बसन्त विहार का वार्षिक निरीक्षण* *पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से क्राइम डिटेक्शन किट, वैपन हैण्डलिंग का अभ्यास करवाने के दिये निर्देश
वारेंटियो के विरुद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 13 वारेंटियो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार