उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव के पास बादल फटने से भारी तबाही, जान-माल का भारी नुकसान, SDRF-NDRF और सेना मौके पर तैनात, सीएम धामी ने संभाली बचाव-राहत कार्यों की कमान

 

उत्तरकाशी

धराली में फटा बादल, खीरगंगा में बाढ़ से मचा हाहाकार।
धराली बाजार पूरी तरह तबाह, हर्षिल हेलीपैड क्षेत्र में भी भारी नुकसान।
जान-माल का भारी नुकसान, SDRF-NDRF और सेना मौके पर तैनात।
IRS सिस्टम एक्टिव, राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी।
108 एंबुलेंस, मेडिकल टीम, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर।
राहत शिविरों में भोजन और दवाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।
हर्षिल और झाला स्वास्थ्य केंद्रों में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों की व्यवस्था।
गंगोत्री हाईवे कई जगह मलबे से बंद, BRO को तत्काल खोलने के निर्देश।
नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के आदेश।
DM ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के दिए सख्त निर्देश।

सेना ने पंद्रह मिनट में संभाला मोर्चा
उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में सोमवार दोपहर पौने दो बजे धराली गांव के पास बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक तेज बहाव के साथ पानी और मलबा गांव में घुस आया, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही हर्षिल में तैनात सेना की यूनिट हरकत में आ गई और मात्र पंद्रह मिनट में राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सेना ने तत्काल प्रतिक्रिया दी। करीब 100 जवानों की टीम मौके पर भेजी गई, जिसने पंद्रह मिनट के भीतर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए। घटना स्थल पर आइबेक्स ब्रिगेड (माउंटेन ब्रिगेड) के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। ब्रिगेड के चिकित्सक घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान कर रहे हैं। सेना ने इंजीनियरिंग उपकरणों को भी जल्द से जल्द घटनास्थल तक पहुंचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं, जिससे मलबा हटाने और राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीवास्तव ने कहा कि सेना का उद्देश्य है कि लापता सभी लोगों को जल्द खोजा जाए और नुकसान को न्यूनतम किया जाए।

SDRF की पोस्ट भटवाड़ी व गंगोत्री से रेस्क्यू टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँच गयी है। रेस्क्यू टीम द्वारा सैटेलाइट फोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र से अभी तक 60 से 70 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दिया गया है। SDRF की अन्य टीमें रास्ते मे है जो जल्दी ही प्रभावित क्षेत्र में पहुँच जाएगी।

About Author

You may have missed