देहरादून,,,,
हरेला पर्व के तहत आज वार्ड नंबर 34 गोविंद गढ़ में विधायक हरबंस कपूर,स्थानीय पार्षद श्रीमती महिंदर कौर कुकरेजा समेत क्षेत्रवासियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर नीम,जामुन,अमरूद,कनेर,पीपल समेत फलदार वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर हरबंस कपूर ने कहा कि पर्यावरण को यदि बचाना है तो हमे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने होंगे तभी पर्यावरण भी संतुलित रहेगा साथ ही हमे स्वच्छ हवा और वातावरण मिल पायेगा। स्थानीय पार्षद श्रीमती महिंदर कौर कुकरेजा ने कहा कि हरेला उत्तराखंड का लोक पर्व है और इस पर्व को हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़,फल फूल आदि लगाकर मनाना चाहिए और इसके लिए हमारी सहभागिता जरूरी है। श्रीमती कौर ने ये भी कहा कि हमे केवल वृक्ष लगाकर अपने कार्य की इतिश्री नही करनी चाहिए बल्कि जो पेड़ आदि लगाए है उनकी देखभाल भी करनी जरूरी है।
इस मौके पर पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुकरेजा,पी एल सेठ, बबलू बंसल,सुमित पांडेय,जतिन कुकरेजा,विकास बेनवाल,शेखर नॉटियाल,सरदार मेहर सिंह,रवि मल्होत्रा,रोमा देवी,सुमन सिंह,मनोज पाल,दीपक महरोत्रा,सिद्धार्थ सहगल,पुष्पापाल,श्री भटनागर,संजय शर्मा,एस पी पसबोला समेत अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
More Stories
31 अक्टूबर के साथ ही 1 नवम्बर, को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेनि) भुवन चंद्र खंडूरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट से भेंट कर दी दीपावली की शुभकामनायें
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें दीपावली की दी शुभकामनायें