देहरादून
कैंट विधायक हरबंस कपूर ने टीचर्स में हुए जलभराव के निस्तारण के लिए सिंचाई विभाग एवम जल संस्थान अधिकारियों के साथ छोटी बिंदाल के विषय पर समीक्षा बैठक की ।
श्री कपूर ने अधिकारियों से वार्ता के दौरान कहा कि इस वर्ष बरसात से पूर्व स्नेहा स्कूल में बने बोटल नैक के चौड़ीकरण का कार्य विधायक निधि एवम जिलाधिकारी द्वारा किया गया और उसका सबसे बड़ा फायदा ये हुआ कि पूरे राजीव कॉलोनी एवम टीचर्स में पूरे बरसात जल भराव नही हुआ । सिंचाई विभाग द्वारा 2 प्रस्ताव तैयार किये गए ये आगामी बरसात को देखते हुए जिसमे बोटल नैक का चौड़ीकरण एवम एक प्रस्ताव दीघर्कालिक जिसमे सुरक्षा दीवारों के पुननिर्माण और अनेको कार्य कराए जाने है ।
श्री कपूर ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में लोगो को बहुत राहत मिली है पूरे राजीव कॉलोनी को जल भराव से राहत मिली और टीचर्स कॉलोनी में जहा से पानी ओवरफ्लो हुआ वहाँ वहाँ सुरक्षा दीवारों को ऊंचा कराने का कार्य शुरू करा दिया गया है । दीर्घकालिक प्रस्ताव में हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द काम शुरू हो और सैय्यद मोहल्ले से लेकर बिंदाल नदी तक के प्रत्येक क्षेत्रवासी को जलभराव से निजात मिल सके ।
पार्षद श्रीमती मेहन्द्र कौर कुकरेजा, श्रीमती अर्चना पुंडीर, सोनू कुमार,भूपेंद्र सिंह असवाल( सहायक अभियंता सिंचाई विभाग)
नवीन रावत (सहायक अभियंता सिंचाई विभाग)
राजेन्द्र सिंह मोल्फा (सहायक अभियंता),श्रीमती मोनिका(अधिशासी अभियंता जल संस्थान) राजेन्द्र पाल (अधिशासी अभियंता जल संस्थान) आदि लोग समीक्षा बैठक में मौजूद रहे ।
More Stories
तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने के चलते काम बंद करने की दी चेतावनी, पिछले 2 सालों से ईईएसएल कंपनी ने नही दिया है 4 करोड़ रुपए का भुगतान
राजधानी में पाँच चौकी प्रभारियों सहित 9 दारोगाओं के ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने श्री राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया