बाढ़ प्रभावित परिवारों को 25 हजार का मुआवजा दे सरकार–पूर्व विधायक राजकुमार

 

देहरादून

लगातार हो रही भारी बरसात के कारण राजपुर विधानसभा के कई क्षेत्रों में बाढ़ से हजारों घरों मे पानी भर गया और स्थानीय जनता का भारी नुकसान हुआ है l अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने कल देर रात्रि संजय कालोनी, पूरन बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, बलवीर रोड, नई बस्ती, चन्दर रोड, महात्मा गांधी बस्ती, तेगबहादुर रोड, चुक्कुवाला, राजेश रावत कॉलोनी, नालापानी रोड,आर्य नगर डी.एल रोड, कांवली रोड व अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करी और जिला अधिकारी व उपजिलाधिकारी से फोन वार्ता कर इस दुर्घटना से अवगत कराया l

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि बरसात से रिस्पाना नदी व बिंदाल नदी मे आयी बाढ़ से हजारों लोगों के घर पानी भर चुका है और जलभराव इतना ज्यादा हो गया था कि कई स्थानो पर लोगों को दीवार तोड़ कर वा छत्त पर चढ़कर अपनी जान बचानी पढ़ी और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि लोगों के घरों में पानी भरने से उनका लाखों का नुकसान हो गया है टीवी, फ्रिज, बिस्तर, पलंग, राशन आदि सभी कुछ या तो पानी में बह गया है या नष्ट हो गया है और उन्होंने कहा कि पूर्व में भी हमारे द्वारा कई बार ज़न सुरक्षा को लेकर बिंदाल व रिस्पाना नदी में सुरक्षा कार्य किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपे गए हैं परंतु सरकार द्वारा जनहित मे कोई भी कार्य नहीं किए गए, अगर बरसात से पूर्व लोगों की सुरक्षा के लिए बिंदाल व रिस्पाना नदी के बीच गड्ढा किया जाता व नदियों के दोनों तरफ पुस्ते लगाए जाते तो आज यह दुर्घटना नहीं होती और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में आपदा प्रबन्धन पूरी तरह विफल रहा है क्यूंकि मौके पर आपदा प्रबन्धन का एक भी व्यक्ती मौजूद नहीं था और ना ही आपदा कंट्रोल रूम मे कोई असहाय लोगों का फोन उठाने के लिए मौजूद था l

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जो तबाही हुई है उससे क्षेत्रीय जनता भारी परेशानी मे है और सरकार जल्द से जल्द प्रभावित परिवारों की मदद करे व 25-25 हजार का मुआवजा हर प्रभावित परिवार को दे अन्यथा हमे जनहित मे जनता के प्रदर्शन के बाध्य होना पड़ेगा l इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद अर्जुन सोनकर, मीना बिष्ट, निखिल कुमार, विशाल खत्री, सूरज रावत,आशीष सेमुल, रजत नॉटियाल,सैयम थापा,अंकित,अखिल, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे l

About Author