देहरादून: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने फिर से तीन दिन, यानी 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले शुक्रवार से लेकर रविवार तक प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया गया था, जिसके बाद अब इस अवधि को बढ़ा दिया गया है।
इस दौरान इन कार्यालयों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कार्यालयों की बंदी का समय और बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले शासन ने यह भी स्पष्ट किया कि आवश्यक सेवा वाले कार्यालय इस दायरे से बाहर रहेंगे।
इस समय सरकारी कार्यालयों में भी बड़ी संख्या में कार्मिक कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इससे कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। जिसके बाद यहां मानकों के अनुसार सैनिटाइजेशन किया जाएगा। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने और मोबाइल बंद ना करने को कहा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय बुलाया जा सके।
More Stories
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज
कारी अब्दुल का जादू- टोना भी न आया काम, दून पुलिस के सामने हर पैंतरा हुआ नाकाम, बिना लाइसेंस के जडी बूटियों का दवाखाना चलाने वाले दम्पत्ति को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया