प्रदेश में 22 को किया जा सकता है अनलॉक,21 को होने वाली मीटिंग में सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

देहरादून:

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी व आरटीपीसीआर जांच की बाध्यता के चलते पर्यटकों की कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार 22 जून से अनलॉक घोषित कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार होटल रेस्टोरेंट के साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भी रियायत दे सकती है। इन तमाम पहलुओं पर 21 जून को होने वाली बैठक में अंतिम विचार होगा।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल भी पहले ही ऐसे संकेत दे चुके थे । सरकार को भी पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की चिंता है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार निर्णय लेगी। बता दे कि लॉक डाउन के चलते प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है साथ ही कारोबार भी ठप्प पड़ा है,हालांकि कारोबारी भी अब प्रदेश में अनलॉक की मांग कर रहे है।

About Author

You may have missed