देहरादून
राजधानी में आवासीय योजनाओं के आवासों की बिक्री न होने से गंभीर आर्थिक संकटों का सामना कर रहे मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को शासन ने झटका देते हुए आईएसबीटी स्थिति 20 बीघा जमीन पर की जा रही प्लाटिंग पर रोक लगा दी।
शासन ने आदेश में कहा कि आईएसबीटी स्थित एमडीडीए की जमीन पर मेट्रो स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है। ऐसे में जमीन की प्लाटिंग प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। इस आदेश के बाद एमडीडीए ने जमीन की प्लाटिंग पर रोक लगा दी। एमडीडीए की आईएसबीटी के पास 20 बीघा जमीन है। जिस पर एमडीडीए की ओर से प्लाटिंग कर बेचने की तैयारी थी। प्लाटिंग को लेकर एमडीडीए की ओर से सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गईं थी। पूर्व में एमडीडीए की ओर से गेल जैसी कंपनियों को कई बीघा जमीन आवंटित की जा चुकी है, लेकिन अब एमडीडीए की ओर से की जा रही प्लाटिंग पर रोक लगा दी गई है।
एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा ने बताया कि फिलहाल आईएसबीटी स्थित जमीन की प्लाटिंग पर शासन ने रोक लगा दी है। आईएसबीटी स्थित एमडीडीए की जमीन की प्लाटिंग करने और उसे बाजार दर पर बेचने से एमडीडीए को भारी कमाई होती, लेकिन आदेश के बाद एमडीडीए अधिकारी, इंजीनियरों को झटका लगा है। उधर, एमडीडीए की ओर से जो भी आवासीय योजनाएं बनाई गई हैं, उसमें से कई में आवासों की बिक्री न होने से एमडीडीए पहले से ही आर्थिक संकटों का सामना कर रहा है। अब शासन ने इस पर भी रोक लगाने के साथ ही एमडीडीए को झटका दिया है।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री