गोर्खाली सुधार सभा ने मनाया अपना 84 वाँ स्थापना दिवस,उत्क्रष्ट कार्य करने वाले 37 लोगों को किया सम्मानित।

देहरादून

गोर्खाली सुधार सभा ने अपना 84वाँ स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया | प्रात: 8 बजे मानेकशाॕ सभागार में अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी के करकमलों से हवन-पूजन के साथ सभी की सुखशांति हेतु प्रार्थना की गई |
11बजे से स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में सर्वप्रथम — मुख्य अतिथि दार्जिलिंग लोकसभा सांसद , राजू बिष्टजी, विशिष्ट अतिथि टिहरी लोकसभा सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाहजी , काबीना मंत्री गणेश जोशी ,पूर्व राज्यसभा सांसद ,ले०जनरल शक्ति गुरूंग , ले०जनरल राम सिंह प्रधानजी एवं गोर्खाली सुधार सभाके अध्यक्ष  पदम सिंह थापाजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए विधिवत शुभारंभ किया | अध्यक्ष पदम सिंह थापाजी ने मुख्य अतिथि एवं सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया |उन्होंने कहा कि गोर्खाली सुधार सभा की स्थापना आज से 84 वर्ष पूर्व 17 अप्रैल 1938 को हुई थी |यह संस्था सम्पूर्ण भारतवर्ष में हमारे समुदाय की सबसे पुरानी संस्था है |वर्तमान में यह संस्था द्वारा समाज हित के कार्यों जैसे — मेघावी छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति, जरूरतमंद असहायों कोआर्थिक सहायता, गरीब कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता , बेहद गरीब परिवार में दाहसंस्कार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |महिला सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क सिलाई कढा़ई प्रशिक्षण, युवाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सेना में भर्ती हेतु पूर्व प्रशिक्षण, नशा मुक्ति कार्यशाला, रक्तदान शिविर , स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम प्रमुखता से हैं जिनपर हम कार्यरत हैं |

महामंत्री गोपाल क्षेत्री ने बताया कि इस अवसर पर कौसेली सांगितिक ग्रूप, गुँरास सांस्कृतिक कला केंद्र, जैतनवाला शाखा , किंरात राई संस्था, भारतीय मगर समाज , खुकुरी डाँस टीम नेअपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया |
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि इस अवसर पर *स्थापना दिवस स्मारिका-2022* का विमोचन भी किया गया |गो०सु०सभा की ओर से इस वर्ष समुदाय के वयोवृद्ध बुजुर्गों को ,वीर सैनिको , वीर नारियों एवं उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया |
मुख्य अतिथि सांसद राजू बिष्टजी ने सभा के समाजहित कार्यो की सराहना की | उन्होंने गोर्खाली सुधार सभा को एक लाख रूपये, पर्वतारोही प्रीति मल्ल को एक लाख रूपये और फुटबाल खिलाड़ी अंजना थापा को एक लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की |
*(1)गोर्खा गौरव सम्मान*
*आ०कै० वाई०बी०थापा
*(2)वयोवृद्ध बुजुर्ग सम्मान*
श्री पूरन सिंह क्षेत्री (88 वर्षीय)
*(3)वीर सैनिक सम्मान*
*कै०खुशीमान गुरूंग (महावीर चक्र)
*आ०कै०डी०एस०लिम्बू (शौर्य चक्र)
*हवलदार दुर्गा सिंह थापा, वीर सेनानी ( युद्ध घायल)
*हवलदार दीपक थापा(सेना मेडल)
*नायक विष्णु लिम्बू (सेना मेडल)
*वीर नारी सम्मान*
*श्रीमती सुजाता थापा (पत्नी हवलदार प्रदीप थापा ,सेना मेडल ,मऱणोपरांत)
*(4)उत्कृष्ट खेल प्रतिभा सम्मान*
*सुश्री रूपा थापा ( गोल्ड मेडल, एथलेटिक्स)
*सुश्री प्रीति मल्ल ( पर्वतारोहण)
*सुश्री अंजना थापा ( अंडर20 फुटबाल, राष्ट्रीय टीम में चयन)
*मास्टर वेदांत थापा ( जू०वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग, गोल्ड मेडल)
*(5)उच्च शिक्षा प्रतिभा सम्मान*
*श्रीमती स्मृति सावन (पी०एच०डी०)
*श्रीमती तृप्ति उपाध्याय ( पी०एच०डी०)
*कु०विधि क्षेत्री( मेडिकल)
*कु०नीलम अधिकारी( मेडिकल)
*(6)बाल/युवा प्रतिभा*
* मास्टर अद्वैत क्षेत्री ( बाल वैज्ञानिक)
*(7))समाजसेवा के क्षेत्र में*
कर्नल बी०एस०क्षेत्री, कर्नल डी०एस०खड़का , मेजर वाई०बी०थापा, अधिवक्ता एल०बी०गुरूंग ,कै०डी०एस० भंडारी , कै०आर०एस०थापा, श्री राम सिंह थापा, श्री गंगा बहादुर गुरूंग, कै०विष्णु बहादुर खत्री, पूर्व प्रधानाचार्य श्री जे०पी०जगूड़ी, श्री सागर गुरूंग, श्रीमती निर्मला थापा, श्री सुरेश गुरूंग, श्री उदय ठाकुर, श्रीमती दुर्गा राई, श्री मेघ जंग राना, श्री कमल खड़का, श्री राम सिंह बुड़ाथोकी, श्री लाल बहादुर थापा, श्रीमती नर्वदा खत्री
*(8) मेघावी छात्र/छात्रा छात्रवृति*
प्रियांशु क्षेत्री, साक्षी थापा, कशिश थापा, सुहानी गुरूंग, ज्योत्सना गुरूंग, संस्कार थापा, दिव्या ढकाल श्रद्धा क्षेत्री, हिमांशु गुरूंग, नितेश थापा, ईशिता कँवर, सदज्ञ थापा , श्रेयांश थापा, अनुष्का क्षेत्री, रचना क्षेत्री, हर्षिता बिष्ट, वैष्णवी क्षेत्री, शिक्षा बोहरा, नीलम अधिकारी, रिद्धि गुरूंग, सिद्धि गुरूंग, आदित्य पांडे, अदिति पांडे, श्रेया थापा, शुभम थापा, अनुष्का थापा एवं शुभम राना |
इस अवसर पर गोर्खा संदेश समाचार पत्र हरिद्वार के प्रमुख सम्पादक श्री शमशेर बहादुर बमजी द्वारा  विनोद मल्लजी को *साहित्य सम्मान* और हेमंत गुरूंगजी को *समाजसेवा* के क्षेत्रमें सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर कर्नल सी०बी०थापा, कर्नल बी०एस०क्षेत्री ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री , उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा , कर्नल माया गुरूंग , सुश्री बीनू गुरूंग, संध्या थापा, वंदना बिष्ट, गोपाल क्षेत्री, मधुसूदन शर्मा, शंकर थापा, पूर्णिमा प्रधान , वाई०बी०थापा, प्रीतम सिंहगुरूंग, समस्त शाखा अध्‍यक्ष एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे |

About Author

You may have missed