अगर आप ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर जा रहे हैं, तो अब आपको टिहरी के रास्ते होकर नहीं जाना पड़ेगा। जी हां तोता घाटी अब छोटे बड़े वाहनों के लिए खुलने जा रही है। आपको बता दें कि 31 मार्च तक तोता घाटी को सड़क चौड़ीकरण की वजह से बंद रखा गया था। अब आज से यानी 2 अप्रैल से इस पर छोटे बड़े वाहन चलने शुरू हो जाएंगे।
रोड की कटिंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसके अलावा 4 स्थानों पर दीवार बनाने का काम हो रहा है। हालांकि वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। दीवार बनाने का काम 3 से 4 दिन में पूरा होगा। फिलहाल अच्छी खबर ये है कि तोताघाटी पर आज से सफर शुरू हो जाएगा। ऐसे में अब आपको टिहरी के रास्ते घूमकर जाने की जरूरत नहीं है। पहले सभी वाहन टिहरी होते हुए जा रहे थे, जो कि लंबा सफर है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में Sardar@150 Campaign की तैयारियों के सम्बध में की वर्चुअल बैठक
मुख्यमंत्री ने टनकपुर (चंपावत) में भैया दूज (च्यूड़ा पूजन) समारोह में किया प्रतिभाग, महिलाओं ने किया पारंपरिक पूजन
मुख्यमंत्री धामी ने शारदा घाट, टनकपुर में 20.50 करोड़ की 10 विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास, चंपावत में खोला जाएगा कृषि विश्वविद्यालयः मुख्यमंत्री