देहरादून: उत्तराखंड की तीरथ रावत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला पलटा है। मुख्यमंत्री रहते जिन्हें त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओहदों से नवाज़ कर मंत्री और राज्यमंत्री का दर्ज़ा दिया, सुख सुविधाएं दी, उन सौ से ज्यादा दायित्वधारियों को हटा दिया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, विभिन्न विभागों, आयोग, निगम, परिषद में नामित या नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार और अन्य पदों पर गैर सरकारी महानुभाव जिसमें मंत्री स्तर, राज्यमंत्री स्तर और दूसरे महानुभावों और सदस्यों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किए जाने का आदेश किया गया है। इसमें संवैधानिक पदों पर निर्धारित अवधि के लिए नियुक्त महानुभाव शामिल नहीं हैं।
More Stories
तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने के चलते काम बंद करने की दी चेतावनी, पिछले 2 सालों से ईईएसएल कंपनी ने नही दिया है 4 करोड़ रुपए का भुगतान
राजधानी में पाँच चौकी प्रभारियों सहित 9 दारोगाओं के ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने श्री राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया