देहरादून।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सचिवालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अब सिर्फ जनवरी नही बल्कि एक अप्रैल एक जुलाई और एक अक्टूबर को जो भी 18 वर्ष का हो जाएगा वो लोकतंत्र में वोटर बनने का हकदार होगा। साथ ही सभी से अनुरोध किया कि फॉर्म ख भरकर स्वेच्छा से अपना आधार वोटरलिस्ट में जोड़े हालांकि ये अनिवार्य नही है, लेकिन अगर आधार को वोटरलिस्ट में जोड़ देंगे तो उससे दो जगह वोटर बनने की बातो पर विराम लगेगा, साथ ही सरलीकरण और स्पस्टीकरण में सहयोग मिलेगा।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदेय स्थलों का युक्तिकारण पुनर्निर्धारण और पुनर्व्यवस्थापन की कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है। ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के किसी भी मतदान स्थल पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या एक हज़ार पांच सौ से ज्यादा नही होनी चाहिए।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक