देहरादून।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सचिवालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अब सिर्फ जनवरी नही बल्कि एक अप्रैल एक जुलाई और एक अक्टूबर को जो भी 18 वर्ष का हो जाएगा वो लोकतंत्र में वोटर बनने का हकदार होगा। साथ ही सभी से अनुरोध किया कि फॉर्म ख भरकर स्वेच्छा से अपना आधार वोटरलिस्ट में जोड़े हालांकि ये अनिवार्य नही है, लेकिन अगर आधार को वोटरलिस्ट में जोड़ देंगे तो उससे दो जगह वोटर बनने की बातो पर विराम लगेगा, साथ ही सरलीकरण और स्पस्टीकरण में सहयोग मिलेगा।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदेय स्थलों का युक्तिकारण पुनर्निर्धारण और पुनर्व्यवस्थापन की कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है। ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के किसी भी मतदान स्थल पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या एक हज़ार पांच सौ से ज्यादा नही होनी चाहिए।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान