काशीपुर
जाके राखों सांइया मार सके न कोय
जी हां ये कहावत उस समय चरितार्थ हो गयी जब ई रिक्शा से छिटककर एक मासूम बच्ची सड़क पर गिर पड़ी और पीछे से आ रही थी एक बस ये सब देख लिया डयूटी पर तैनात आरक्षी सुंदरलाल ने और उसने अपनी जान की परवाह किये बिना बस के आगे दौड़कर बच्ची को सड़क से उठा लिया जिससे उसकी जान बच गयी। सोशल मीडिया पर जो वीडियो जमकर वायरल हो रही है वह वीडियो काशीपुर के चीमा चौराहा की है जहां सीपीयू का सिपाही सुंदरलाल अपनी जान जोखिम में डालकर रिक्शा से गिरी बच्ची को उठाने के लिए दौड़ता है वीडियो ध्यान से देखिए किस तरीके से वह बस को हाथ देकर एकदम तेजी से दौड़ पड़ता है और बस रुकी या नहीं उस पर ध्यान न देकर बच्चे की जान बचाने का सिर पर जुनून में सिपाही ने अपनी जान तक दांव पर लगा दी, कल्पना करिए बस ड्राइवर का ध्यान कहीं और होता या फिर बस की स्पीड के झुकती या बस के इमरजेंसी ब्रेक नहीं आते तो क्या होता
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता