गोदावरी थापली ने किया मसूरी में धुआंधार जनसंपर्क, जनता में दिखा खासा उत्साह, मसूरी विधानसभा में 10 साल से रुके विकास के पहिये को चलाएगी कांग्रेस–गोदावरी थापली

मंसूरी

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव आने वाली 14 फरवरी को संपन्न होने जा रहा है इसी क्रम में मसूरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली ने आज मसूरी में धुआंधार जनसंपर्क अभियान किया । उन्होंने झाड़ीपानी, बारलोगंज, लंढोर, राजमंडी, लाइब्रेरी चौक, इंदिरा कॉलोनी और धोबी घाट में जनसंपर्क किया ।

इस जनसंपर्क अभियान में मसूरी के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और मसूरी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल ने भी प्रतिभाग किया ।मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में कांग्रेस का खासा गढ़ माना जाता है ।

गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी विधानसभा मैं विकास का पहिया पिछले 10 सालों से रुका पड़ा है और कांग्रेस की सरकार आते ही यह फिर से चलने लगेगा।उन्होंने मसूरी की पेयजल समस्या पर चिंता प्रकट की और जल्दी इसको हल करने का संकल्प भी लिया ।

गोदावरी थापली के सभी जनसंपर्क अभियान में युवाओं की खासी रुचि देखी जा रही है, वही मातृशक्ति की बात करें मातृशक्ति का पूरा साथ गोदावरी थापली को मिल रहा है।
गोदावरी थापली का कहना है कि जिस प्रकार से जनता का समर्थन उस उनको मिल रहा है इससे यह बिल्कुल साफ है कि मसूरी में जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है ।

उत्तराखंड में कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है जिसकी विस्तृत जानकारी गोदावरी थापली अपने सभी जन संपर्क अभियान में दे रही है ।झड़ीपानी में जनसंपर्क के अभियान के दौरान उन्होंने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के रोजगार संबंधित चिंता के बारे में बात की ।

About Author

You may have missed