मंसूरी
उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव आने वाली 14 फरवरी को संपन्न होने जा रहा है इसी क्रम में मसूरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली ने आज मसूरी में धुआंधार जनसंपर्क अभियान किया । उन्होंने झाड़ीपानी, बारलोगंज, लंढोर, राजमंडी, लाइब्रेरी चौक, इंदिरा कॉलोनी और धोबी घाट में जनसंपर्क किया ।
इस जनसंपर्क अभियान में मसूरी के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और मसूरी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल ने भी प्रतिभाग किया ।मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में कांग्रेस का खासा गढ़ माना जाता है ।
गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी विधानसभा मैं विकास का पहिया पिछले 10 सालों से रुका पड़ा है और कांग्रेस की सरकार आते ही यह फिर से चलने लगेगा।उन्होंने मसूरी की पेयजल समस्या पर चिंता प्रकट की और जल्दी इसको हल करने का संकल्प भी लिया ।
गोदावरी थापली के सभी जनसंपर्क अभियान में युवाओं की खासी रुचि देखी जा रही है, वही मातृशक्ति की बात करें मातृशक्ति का पूरा साथ गोदावरी थापली को मिल रहा है।
गोदावरी थापली का कहना है कि जिस प्रकार से जनता का समर्थन उस उनको मिल रहा है इससे यह बिल्कुल साफ है कि मसूरी में जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है ।
उत्तराखंड में कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है जिसकी विस्तृत जानकारी गोदावरी थापली अपने सभी जन संपर्क अभियान में दे रही है ।झड़ीपानी में जनसंपर्क के अभियान के दौरान उन्होंने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के रोजगार संबंधित चिंता के बारे में बात की ।
More Stories
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत मेहूँवाला माफी, लोहियानगर व ब्रहमपुरी मे की गई सत्यापन की कार्यवाही, संदिग्धों को थाने में लाकर की गई पूछताछ
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम सेना समिति के द्वारा पद यात्रा का आयोजन, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन, खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने हरित चारधाम यात्रा थीम पर शुरू किया अभियान, तीर्थ यात्रियों- खाद्य कारोबारियों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी का चाहिए सहयोग- मुख्यमंत्री