जीएमवीएन ने निकाली 30 किलोमीटर तिरंगा साइकिल रैली

देहरादून: पर्यटन मंत्री ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से आयोजित 30 किलोमीटर की तिरंगा साइकिल यात्रा को रवाना किया।इस मौके पर मंत्री सतपाल महाराज ने साइकिल यात्रा में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए यात्रा के जरिए देश प्रेम की भावना भरने और जनजागरूकता फैलाने के लिए सार्थक प्रयास बताया। उन्होंने सभी से अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने का भी आह्वान किया। यह तिरंगा साइकिल रैली होटल द्रोण से आराघर, रायपुर, सहस्त्रधारा, हेलीपैड, धोरण पुल, कैनाल रोड एवं निगम मुख्यालय होते हुए वापस होटल द्रोण में हुई।इस अवसर पर सहकारिता सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम, प्रबन्ध निदेशक वंशीधर तिवारी, महाप्रबन्धक पर्यटन अनिल गबरियाल, सहायक महाप्रबन्धक राकेश सकलानी, प्रबन्धक होटल द्रोण अनूप अन्थवाल, प्रदी

About Author

You may have missed