रुड़की
कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 12 जुलाई को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी सहेली के घर गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी।
दो युवकों ने एक युवती का अपहरण कर पंजाब ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 12 जुलाई को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी सहेली के घर गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। इस बीच युवती के पिता को पता चला कि गांव निवासी एक युवक से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक के साथ आखिरी बार उसे देखा गया था। पुलिस ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ की।
युवक ने बताया कि वह उसे पंजाब लेकर गया था। किसी को शक न हो इसलिए वह उसे पंजाब एक दोस्त के पास छोड़कर गांव वापस आ गया था। पुलिस युवक को लेकर पंजाब के निंबुआ पहुंची और युवती को बरामद कर लिया। साथ ही युवक के दोस्त को भी गिरफ्तार कर कलियर ले आई।
यहां युवती ने बताया कि युवक उसे शादी का झांसा देकर पंजाब ले गया था। वहां उसने और दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। युवती का मेडिकल कराया जा रहा है।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री