रुड़की
कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 12 जुलाई को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी सहेली के घर गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी।
दो युवकों ने एक युवती का अपहरण कर पंजाब ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 12 जुलाई को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी सहेली के घर गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। इस बीच युवती के पिता को पता चला कि गांव निवासी एक युवक से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक के साथ आखिरी बार उसे देखा गया था। पुलिस ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ की।
युवक ने बताया कि वह उसे पंजाब लेकर गया था। किसी को शक न हो इसलिए वह उसे पंजाब एक दोस्त के पास छोड़कर गांव वापस आ गया था। पुलिस युवक को लेकर पंजाब के निंबुआ पहुंची और युवती को बरामद कर लिया। साथ ही युवक के दोस्त को भी गिरफ्तार कर कलियर ले आई।
यहां युवती ने बताया कि युवक उसे शादी का झांसा देकर पंजाब ले गया था। वहां उसने और दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। युवती का मेडिकल कराया जा रहा है।
More Stories
” ड्रग फ्री उत्तराखंड 2025” मुख्यमंत्री के संकल्प को ज़मीनी मुक़ाम देने में जुटा FDA, नकली दवाओं और ड्रग्स पर ज़ीरो टॉलरेंस – स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार का FDA मुख्यालय में औचक निरीक्षण, 450 से अधिक मेडिकल स्टोरों और 65 मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स पर छापेमारी, प्रवर्तन कार्यों में तेज़ी
प्रधानमंत्री मोदी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से मिले और उनके प्रयासों की सराहना की
मर्सिडीज़ चोरी की घटना का 12 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा, 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार