पूर्व विधायक राजकुमार ने घर घर जाकर किया जनसंपर्क,कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे चलायी गयी जनहित की योजनाओ पर बीजेपी ने लगाई रोक–राजकुमार

देहरादून

कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने राजपुर विधानसभा स्थित चुक्खूवाला एवं इंदिरा कॉलोनी वार्ड के क्षेत्रों में ज़नसंपर्क किया l इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने लोगों को बताया कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे जो भी जनहित की योजनाएं निकाली गई थी उसे भाजपा सरकार ने बंद करा दिया है और यह भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यशेली को दर्शाता है l जनता अब भाजपा सरकार की कारगुजारी को बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर अपना जवाब देगी।

राजकुमार ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार आयेगी तो महंगाई कम होगी परंतु आज हाल उसके विपरीत चल रहा है प्रदेश में पांच साल बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार रही लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हुआ सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी हुई है। l इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान सरकार ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही किया साथ ही ये भी बताया कि पिछली बरसात में उनके घरों में पानी घुस गया पुस्ते टूट गए लेकिन बीजेपी विधायक ने उनकी सुध नही ली ऐसी मुसीबत की घड़ी में पूर्व विधायक राजकुमार उनके पास पहुंचे और उन्होंने मदद भी की।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, पार्षद सविता सोनकर, मुकेश सोनकर, अमि चंद सोनकर, अजय बेनवाल, जगदीश प्रसाद शर्मा, मोहित कोटी, राजेंद्र उनियाल, रमेश चंद, शुजल सोनकर, सुनील कुमार, दीपक सोनकर, जय सिंह बिष्ट, हिमांशु, सिकंदर, शेखर, अमित रोहिला आदि मौजूद थे l

About Author

You may have missed