गंदे पानी की समस्या को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ने प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण l

415 views          

देहरादून

गंदे पानी की बढ़ रही समस्या को लेकर आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण और सुनी जनता की समस्याएं तथा समस्या के निदान के लिए जल संस्थान महाप्रबंधक से की वार्ता l

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कई स्थानो पर गंदे पानी की समस्या बढ़ने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है । फालतू लाइन, आराघर बलवीर रोड , संजय कालोनी, राजेश रावत कॉलोनी, पुरण बस्ती भाग – 2, मिशन स्कूल नाला,पलटन बाजार, मच्छी बाजार, ईसी रोड, आर्य नगर, डी.एल रोड, न्यू रोड, चुक्खुवाला व कृष्णा पैलेस से कुमार चैक तक, इनामुल्लाह बिल्डिंग व तहसील के आसपास के क्षेत्रों में लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है, जिस कारण जनता बहुत ही परेशानी मे है तथा इस कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ती जा रही है जो कि इस कोरोना काल मे घातक हो सकती है तथा इन समस्याओं को लेकर कई बार क्षेत्रीय जनता ने शिकायत भी की है परंतु आज तक जल संस्थान द्वारा इसे ठीक नहीं करवाया गया है जिस कारण अब क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्याएं दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तथा पानी की किल्लत के कारण क्षेत्रीय जनता को पेयजल के अभाव मे रहना पढ़ रहा है तथा एक विभाग दूसरे विभाग पर बात टाल रहा है और कोई भी कार्य करने को तैयार नहीं है तथा जनहित मे गंदे पानी की समस्याओं को जल्द दूर किया जाए l

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि बरसात के कारण लोगों के घरों में गन्दा पानी बार बार आ रहा है, इसलिए सभी प्रभावित क्षेत्रों को जनहित मे जल्द से जल्द साफ़ किया जाए व नाला – नालियों को भी साफ़ किया जाए और ऐसी व्यवस्था की जाए कि लोगों के घरों में गन्दा पानी ना आ सके अन्यथा हमे जनता के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।

इस दौरान देवेन्द्र कौर, अशोक कोहली, तरुण मारवा, विकास नेगी, राहुल शर्मा, आशीष सक्सेना, गुलशन सिंह, शिवम गुप्ता, रवि फूकेला, आलोक खुराना, मक्खन सिंह, अक्षय मेहसून, विनोद कश्यप, ललित मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे l

 

About Author

           

You may have missed