सड़कों की बेहाली को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ने किया पीडब्लूडी का घेराव।

देहरादून

लगातार खुदी हुई सड़कों से बढ़ती समस्याओं को लेकर आज अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने पी0डब्लू0डी0 का किया घेराव और सौंपा ज्ञापन l

इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शहर के अन्तर्गत बरसात के कारण सडके क्षतिग्रस्त हो गयी है। जगह-जगह गढढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। पी0डब्लू0डी0 द्वारा अधिकांश सड़के खोदी गई हैं लेकिन न तो इनमें पेच वर्क किया गया है और ना ही उन सडको को ठीक किया गया है और यही हाल गली मौहल्लो की आंतरिक सड़को के भी हैं । जिस कारण लोगो को आने जाने में कठनाईयो का सामना करना पड़ रहा है स्कूली बच्चे व वृद्ध लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है। और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि बकरालवाला पुल लंबे समय से क्षतिग्रस्त है परन्तु उसे अभी तक ठीक नहीं किया गया है तथा नेशविला रोड पुल, चन्दर रोड पुल, मोहिनी रोड पुल, डोभालवाला पुल व इन्दर रोड पुल के नीचे व आसपास की दीवारें भी क्षतिग्रस्त अवस्था में है इन्हें जल्द ठीक किया जाए ।

उन्होंने कहा कि करनपुर बाजार में दोनों तरफ की नालियां बहुत लम्बे समय से खुदी पड़ी है उसका निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए तथा डी.एल रोड की सड़के खुदी पड़ी है सड़कों के बीच ईंटे लगा दी गई हैं जिससे लोग सड़क पर गिर रहे हैं और गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं इसे जल्द ठीक किया जाए तथा न्यू रोड, धामावाला, तेगबहादुर रोड, पटेल रोड, डिस्पेंसरी रोड, सुभाष रोड, आराघर, राजपुर रोड,नालापानी रोड,चन्दर नगर, मच्छी बाजार, आदि क्षेत्रो में सड़को व आंतरिक सड़कें क्षतिग्रस्त हैं उनका निर्माण पूर्ण रूप से किया जाए l पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि बरसात से हुए सड़कों के गढढों को अविलम्ब पैच वर्क द्वारा ठीक करवाया जाए और खुडबुडा वार्ड में मुख्य एंव आन्तरिक सड़को व नालियों का निर्माण कार्य, धामावाला क्षेत्र में अवशेष नालियों का निर्माण कार्य, रेसकोर्स में नाला व सड़को का निर्माण कार्य,कांवली रोड़ वार्ड में आन्तरिक सड़को का निर्माण, झन्डा बाजार में अवशेष नालियों का निर्माण कार्य, सुभाष रोड़ से बुद्धा चौक तक दोनो तरफ बड़ी नाली का निर्माण जो पूर्व से स्वीकृत था इन सभी निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण किया और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जनहित में जल्द मुख्य मार्गाे के साथ-साथ आन्तरिक सड़को व जगह-जगह पर बने गढढों की मरम्मत का कार्य शीघ्र किया जायें अन्यथा हमे जनहित में जनता के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा l

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डॉ बिजेंद्र पाल, अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, दीप बोरा, अमि चंद सोनकर, नीरज नेगी, दीपक थापा, विकास नेगी, आशु रातूडी, राज सिंह चौधरी, विनीत त्यागी, गुलशन सिंह, पन्ना सिंह आदि मौजूद थे l

About Author

You may have missed