देहरादून
खानपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है वहीं उनके द्वारा आरोप लगाया है कि
मित्र पुलिस शराब के नशे में धुत्त होकर देहरादून में नागरिकों से बदसलूकी करती है। पूर्व विधायक चैंपियन का आरोप है की 20 दिसंबर को रात्रि लगभग 11.30 बजे दिलाराम चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला एन के भट्ट चेकपोस्ट पर ट्रैफिक के वाहन चेक कर रहे थे देर रात हुई घटना के वीडियो भी सामने आए है । पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह के पुत्र कुँवर दिव्य प्रताप अपनी लैंडक्रूजर कार से आ रहे थे , कि तभी उनकी गाड़ी को रोक निरीक्षक भट्ट ने अभद्रता की जिसका उनके गनर ने विरोध किया जिसको भट्ट ने बुरी तरह डाँटा । जिसके बाद उनके बेटे ने फोन किया,जिसजे बाद वह कोतवाली डालनवाला पंहुंचे । जहाँ पर उन्हें शराब के नशे में धुत्त निरीक्षक भट्ट मिले .. इस पर उनके द्वारा को अल्कोहल टेस्ट कराने और SSP के निवास पर चलने को कहा तो वह बिना कुछ बोले चले गए ।
पूर्व विधायक चैंपियन के मुताबिक अब ग़ैर ज़िम्मेवार पुलिस अधिकारी के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर , तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उच्च स्तरीय जाँच कराने की मांग की गई है ।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक