देहरादून
मंसूरी विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली के जनसंपर्क अभियान में देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की साथ ही जाखन क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा में भारी जनसैलाब भी देखने को मिला। इस मौके पर 400 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली जिसे देखकर पूर्व मुख्यमंत्री भी गदगद हो गए।
जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि युवाओं में जोश है और सभी एकजुट होकर कार्य कर रहे है जिसे देखकर लगता है कि मंसूरी विधानसभा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि सभी सीटों पर कांग्रेस जीत रही है और देहरादून की जनता ने जब जब आशीर्वाद दिया है कांग्रेस ने प्रदेश में एक अच्छी सरकार बनाई है।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कहा कि आज भारी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है जिनका पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस का अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। इसके अलावा आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसके बारे में हरीश रावत ने जनता को विस्तार से बताया वही गोदावरी थापली का ये भी कहना था कि मंसूरी के बीजेपी के विधायक ने 15 सालों में कोई ऐसा काम नही।किया जिसे लेकर वे जनता के बीच जाये और आज मंसूरी विधानसभा की सम्मानित जनता उनके साथ है और प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाकर उन्हें विधानसभा भेजेगी।
More Stories
संदिग्ध मौत के रहस्य से दून पुलिस ने उठाया पर्दा, पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश
मुख्यमंत्री धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, चारधाम यात्रा के सफल, सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए राज्य सरकार का किया आभार प्रकट
मौसम विभाग के भारी वर्षा के पूर्वानुमान के बाद कल देहरादून में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित,आदेश जारी