देहरादून
बीते 30 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह का देहरादून दौरा हुआ , जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर प्रहार किये थे । यही नहीं गृहमंत्री ने अपने संबोधन में बार-बार हरीश रावत का जिक्र करते हुए उन पर कटाक्ष किये और खूब हमला बोला । वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धमकी करार दिया है ।
हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए बार-बार मेरा नाम लेकर मुझ पर प्रहार किए उससे साफ लगता है कि गृहमंत्री परोक्ष रूप से मुझे धमका के ही गए हैं । पूर्व सीएम हरीश रावत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि उनके संबोधन से ऐसा लग रहा था कि वह CBI को निर्देशित कर रहे हैं कि जल्द ही वह मुझ पर कोई कार्रवाई करे । गौरतलब यह है कि अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह ने 12 बार पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम लिया था , यही वजह है कि अब हरीश रावत साफ तौर पर कह रहे हैं कि अब ये लगाने लगा है कि कहीं ना कहीं अमित शाह उन पर कोई बड़ी कार्यवाही करवाने जा रहे हैं ।
More Stories
संदिग्ध मौत के रहस्य से दून पुलिस ने उठाया पर्दा, पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश
मुख्यमंत्री धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, चारधाम यात्रा के सफल, सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए राज्य सरकार का किया आभार प्रकट
मौसम विभाग के भारी वर्षा के पूर्वानुमान के बाद कल देहरादून में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित,आदेश जारी