देहरादून
बीते 30 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह का देहरादून दौरा हुआ , जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर प्रहार किये थे । यही नहीं गृहमंत्री ने अपने संबोधन में बार-बार हरीश रावत का जिक्र करते हुए उन पर कटाक्ष किये और खूब हमला बोला । वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धमकी करार दिया है ।
हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए बार-बार मेरा नाम लेकर मुझ पर प्रहार किए उससे साफ लगता है कि गृहमंत्री परोक्ष रूप से मुझे धमका के ही गए हैं । पूर्व सीएम हरीश रावत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि उनके संबोधन से ऐसा लग रहा था कि वह CBI को निर्देशित कर रहे हैं कि जल्द ही वह मुझ पर कोई कार्रवाई करे । गौरतलब यह है कि अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह ने 12 बार पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम लिया था , यही वजह है कि अब हरीश रावत साफ तौर पर कह रहे हैं कि अब ये लगाने लगा है कि कहीं ना कहीं अमित शाह उन पर कोई बड़ी कार्यवाही करवाने जा रहे हैं ।
More Stories
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ की बैठक, 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
विभिन्न परिक्षा मे सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने दी बडी राहत,रूट डाइवर्ट के दौरान मिलेगी छूट,एसएसपी ने सभी सभी उच्च अधिकारियो और थाना प्रभारियो को जारी किये निर्देश, कोई परेशानी होने पर 112 पर काल कर पा सकते है राहत
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश