देहरादून
बीते 30 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह का देहरादून दौरा हुआ , जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर प्रहार किये थे । यही नहीं गृहमंत्री ने अपने संबोधन में बार-बार हरीश रावत का जिक्र करते हुए उन पर कटाक्ष किये और खूब हमला बोला । वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धमकी करार दिया है ।
हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए बार-बार मेरा नाम लेकर मुझ पर प्रहार किए उससे साफ लगता है कि गृहमंत्री परोक्ष रूप से मुझे धमका के ही गए हैं । पूर्व सीएम हरीश रावत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि उनके संबोधन से ऐसा लग रहा था कि वह CBI को निर्देशित कर रहे हैं कि जल्द ही वह मुझ पर कोई कार्रवाई करे । गौरतलब यह है कि अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह ने 12 बार पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम लिया था , यही वजह है कि अब हरीश रावत साफ तौर पर कह रहे हैं कि अब ये लगाने लगा है कि कहीं ना कहीं अमित शाह उन पर कोई बड़ी कार्यवाही करवाने जा रहे हैं ।
More Stories
डी०ए०वी० इंटर कॉलेज में एनएसएस द्वारा “राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस” पर कार्यक्रम का आयोजन, आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है–गणेश जोशी
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी० ए० बी० इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन, आतंकवाद भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की जघन्य समस्या है–गणेश जोशी
सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के क्रम में सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत, मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं..?