देहरादून
बीते 30 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह का देहरादून दौरा हुआ , जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर प्रहार किये थे । यही नहीं गृहमंत्री ने अपने संबोधन में बार-बार हरीश रावत का जिक्र करते हुए उन पर कटाक्ष किये और खूब हमला बोला । वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धमकी करार दिया है ।
हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए बार-बार मेरा नाम लेकर मुझ पर प्रहार किए उससे साफ लगता है कि गृहमंत्री परोक्ष रूप से मुझे धमका के ही गए हैं । पूर्व सीएम हरीश रावत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि उनके संबोधन से ऐसा लग रहा था कि वह CBI को निर्देशित कर रहे हैं कि जल्द ही वह मुझ पर कोई कार्रवाई करे । गौरतलब यह है कि अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह ने 12 बार पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम लिया था , यही वजह है कि अब हरीश रावत साफ तौर पर कह रहे हैं कि अब ये लगाने लगा है कि कहीं ना कहीं अमित शाह उन पर कोई बड़ी कार्यवाही करवाने जा रहे हैं ।
More Stories
फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, चावल के नये कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर करता था तस्करी
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश, विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
नवरात्रि में अष्टमी के दिन भी जारी रहा एफडीए का राज्यव्यापी अभियान, मिलावटी कुट्टू के आटे पर शिकंजा, 94 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, देहरादून में 50 किलो आटा नष्ट,