पर्यटको की सुविधा के लिये डायवर्जन प्वाइन्टस पर यातायात व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी अजय सिंह पहुंचे ग्राउड जीरो पर

देहरादून

आगामी नव वर्ष तथा जनपद में पर्यटकों के लगातार आवागमन के दृष्टिगत मसूरी जाने वाले पर्यटकों तथा आमजनमानस को असुविधा से बचाने हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशन में प्रभावी यातायात डायवर्जन प्लान को लागू किया गया है। उक्त सम्बन्ध मे आज दिनांक: 28-12-24 को एसएसपी देहरादून द्वारा बर्फबारी तथा नव वर्ष के दृष्टिगत विभिन्न राज्यों/जनपदों से भारी संख्या में पर्यटकों के मसूरी तथा चकराता पहुंचने की संभावना के दृष्टिगत यातायात के बढ़ने वाले दबाव का जायजा लेने के साथ-साथ यातायात के सुचारू संचालन हेतु स्थापित किये गये बैरीकेड्स/बैरियर का निरीक्षण करते हुए अन्य चिन्हित किये गये स्थानों पर भी यथाशीघ्र बैरिकेडस/बैरियर स्थापित किये जाने तथा रूट प्लान की विस्तृत जानकारी हेतु यात्रा मार्गों पर चिन्हित किये गये स्थानों पर फ्लैक्सी बोर्ड/सूचना पट्ट लगाये जाने हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिये गये। साथ ही गूगल मैप पर यातायात रूटों के अपडेटेड वर्जन को अपलोड किये जाने हेतु सम्बन्धित से समन्वय स्थापित करते हुए इसे प्रयोग में लाये जाने व यातायात की मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि गूगल मैप की सहायता से सफर करने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। इस दौरान दून पुलिस कप्तान द्वारा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के स्पष्ट निर्देश दिये। साथ ही सभी ड्यूटी प्वाइंटो पर नियुक्त पुलिस बलों को आवागमन करने वाले पर्यटकों के साथ अपना व्यवहार संयमित रखते हुए उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु ब्रीफ किया गया। एसएसपी देहरादून द्वारा मुख्य मुख्य स्थान आईएसबीटी, शिमला बायपास चौक, जीएमएस रोड, बल्लूपुर चौक, केंट चौक मिलिट्री चौक, सप्लाई रोड, पुरकुल चौक, कोथल गेट, अस्थाई पार्किंग, राजपुर रोड, साईंमंदिर चौक, किर्साली चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, महाराणा प्रताप चौक, आदि चौराहों /रूट का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात तथा अन्य अधीनस्थ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

About Author

You may have missed