मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी होने से लोगों में खुशी का माहौल है। सुबह के समय हल्की बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे। वहीं मसूरी के आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुरांसखंडा, सुवाखोली, सुरकंडा देवी, धनोल्टी, नाग तिब्बा, परी डिब्बा आदि जगहों में जमकर बर्फबारी हुई है जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मसूरी में सीजन की पहली हल्की बर्फबारी होने से भी मसूरी वासियों में खुशी की लहर है यह माना जा रहा है कि मसूरी में काफी समय से बर्फबारी का इंतजार था और ऐसे में सुबह के समय हुई हल्की बर्फबारी से मसूरी में बर्फबारी की उम्मीद जागी है। बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिससे ठंड बढ़ गई है ।ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं । मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। जिसको लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है मसूरी और आसपास के क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा बर्फबारी को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। वह यातायात व्यवस्था को लेकर भी पुलिस द्वारा एक्शन प्लान बनाया गया है।
More Stories
234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत* *अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली* *स्वास्थ्य विभाग एनएमसी को भेजेगा बर्खास्त चिकित्सकों की सूची
सूबे में सहकारिता के विस्तार को होगा दो दिवसीय मंथन, सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के दिये निर्देश
डाकपत्थर क्षेत्र में यमुना नदी के टापू में फंसे 11 व्यक्तियों को पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू